भाजपा ने सपा सरकार पर ''तुष्टीकरण की राजनीति'' करने का आरोप लगाया

Last Updated 08 Oct 2015 11:34:16 PM IST

भाजपा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को विभिन्न अपराधों के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी.


सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

इसके साथ ही भाजपा ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से कहा कि वह आरोप लगाना और सांप्रदायिक राजनीति करना बंद करना चाहिए.

भाजपा सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ''हम मांग करते हैं कि मुक्त घूम रहे सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. यह आरोप लगाने का समय नहीं है.''

शर्मा ने कहा, ''तुष्टरीकरण नीति से दूर रहिए और विभिन्न अपराधों के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कीजिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश सरकार एकतरफा कार्रवाई कर रही है जिस वजह से उसने जन समर्थन खो दिया है. लोगों ने अखिलेश यादव सरकार में भरोसा खो दिया है.''

उन्होंने आरोप लगाया कि सपा प्रमुख विभिन्न अपराधों के उन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बदले स्थिति को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं जो मुक्त घूम रहे हैं जिससे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है.

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति को हिंदुओं और मुस्लिमों से जुड़े सांप्रदायिक मुद्दे में नहीं बदला जाना चाहिए.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment