सोहराबुद्दीन केस : शाह के खिलाफ याचिका वापस लेने की मांग

Last Updated 07 Oct 2015 05:15:15 AM IST

बंबई उच्च न्यायालय ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में सोहराबुद्दीन के भाई की अमित शाह के खिलाफ याचिका वापस लेने की मांग की.




भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह

बंबई उच्च न्यायालय ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका को वापस लेने की सोहराबुद्दीन शेख के छोटे भाई रुबाबुद्दीन शेख की याचिका पर सुनवाई दो सप्ताह के लिए आज स्थगित कर दी.

श्री शाह इस फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के शीर्ष अधिकारियों के साथ आरोपी थे.

गत वर्ष सीबीआई की विशेष अदालत ने श्री शाह के खिलाफ प्रथम दृष्टया साक्ष्य न मिलने पर उन्हें आरोपों से बरी कर दिया था.

रुबाबुद्दीन ने इस फैसले को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का रूख किया था.

रुबाबुद्दीन ने बंबई उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति अनुजा प्रभुदेसाई के समक्ष कहा कि वह स्वेच्छा से शाह को बरी किए जाने के खिलाफ दायर याचिका को वापस लेना चाहते है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment