केंद्र ने मणिपुर के हालात को ‘बहुत तनावपूर्ण’ बताया

Last Updated 02 Sep 2015 10:55:13 AM IST

मणिपुर के चूडाचंदपुर जिले में आगजनी, हिंसा और झडपों में आठ लोगों की मौत होने की खबर है जबकि इस घटना में 31 अन्य के घायल हो गये हैं.


फाइल फोटो

हिंसा के कारण माहौल मंगलवार को भी गर्म रहा. वहीं सोमवार रात से यहां कर्फ्यू भी लगा हुआ है. विधानसभा में सोमवार को तीन विवादास्पद विधेयकों के पारित होने के चलते हिंसा हुई. इन विधेयकों के पारित किए जाने से आदिवासियों में रोष छा गया जिन्हें डर है कि भूमि पर उनके अधिकार बाहरी लोग छीन लेंगे.

केंद्र ने मंगलवार को मणिपुर में हालात को ‘बहुत तनावपूर्ण’ करार दिया जहां बड़े पैमाने पर हुई आगजनी और हिंसा में आठ लोग मारे गए हैं और 31 घायल हो गए हैं.
    
केंद्र सरकार राज्य सरकार के आग्रह पर पुलिस की मदद के लिए अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को रवाना करेगी.
    
गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मणिपुर में हालात बहुत तनावपूर्ण हैं. अशांत इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. अगर जरूरी हुआ तो हम और कदम उठाएंगे.’
    
रिजिजू ने कहा कि हिंसा में अब तक आठ लोगों की जान गई है और कई घायल हुए हैं.
    
उन्होंने कहा, ‘हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं. हमने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ चर्चा की है.’
    
मणिपुर विधानसभा में सोमवार को तीन विवादास्पद विधेयकों को पारित किए जाने के बाद आदिवासी छात्र संगठनों द्वारा बुलाये गये 12 घंटे के बंद के दौरान चूड़ाचंद्रपुर में भड़की हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गयी और 31 अन्य घायल हुए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment