मंत्रिमंडल ने दी कलाम को श्रद्धांजलि

Last Updated 28 Jul 2015 12:07:10 PM IST

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके राष्ट्र के लिए योगदान को याद किया.




मंत्रिमंडल ने दी कलाम को श्रद्धांजलि (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि दी गई. बैठक में यह फैसला किया गया कि डॉ. कलाम का पार्थिव शरीर वायुसेना के विशेष विमान से जब पालम हवाईअड्डे लाया जाएगा तो प्रधानमंत्री वहां जाएंगे.

डॉ. कलाम का पार्थिव शरीर करीब साढ़े 12 बजे पालम हवाईअड्डे लाया जाएगा. हवाईअड्डे से उनका पार्थिव शरीर उनके आवास 10 राजाजी मार्ग पर लाया जाएगा जहां लोग दोपहर तीन बजे से उनका अंतिम दर्शन करेंगे.

सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्य शाम तीन और चार बजे के बीच राजाजी मार्ग पर डॉ. कलाम के अंतिम दर्शन करेंगे. सूत्रों ने बताया कि डॉ. कलाम का अंतिम संस्कार रामेश्वरम में होगा, जहां केन्द्रीय मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहेंगे.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment