प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह देशों की विदेश यात्रा के लिए रवाना

Last Updated 06 Jul 2015 12:08:27 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को आठ दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गये. इस दौरे में वे मध्य एशिया के छह देशों का दौरा करेंगे.


छह देशों की यात्रा पर मोदी

इस दौरान उनकी मुलाकात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी हो सकती है. प्रधानमंत्री इस दौरान ब्रिक्स सम्मेलन के अलावा शंघाई शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री का पहला पड़ाव उजबेकिस्तान होगा.
 
यह यात्रा  6 से 13 जुलाई तक होगी. यह दौरा प्रधानमंत्री के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.  मध्य एशिया के  कुछ देश है जहां इस्लामिक स्टेट अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा है. इन देशों के अलावा प्रधानमंत्री रूस की भी यात्रा पर जायेंगे.

इस दौरान प्रधानमंत्री भारत के लिए नयी संभावनाओं की भी तलाश करेंगे, इसके अलावा आतंकवाद की बढ़ती समस्या और इसके नियंत्रण के साथ साथ टेक्नोलॉजी, सेना के परीक्षण पर भी चर्चा की जायेगी.
 
मध्य एशिया में आतंकवाद की बढ़ती समस्या चिंता का एक बड़ा कारण है. इस इलाके में ज्यादातर नौजवान आईएस में भरती हो रहे हैं और आईएस की विचारधारा पर आगे चल रहे है. मध्य एशिया के कई देशों ने इस पर नियंत्रण के लिए युवाओं को जागरूक करने की कोशिश की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment