स्पाइस जेट के विमान से टकराया पक्षी, श्रीनगर में सुरक्षित उतरा

Last Updated 28 Apr 2015 05:30:55 PM IST

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार की सुबह 180 यात्रियों को लेकर आ रहे स्पाइस जेट के एक विमान से एक पक्षी टकरा गया. हालांकि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ.




स्पाइस जेट के विमान से टकराया पक्षी (फाइल फोटो)

इस घटना के बाद विमान जमीन पर उतर गया.

श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक आर एन शिन्दे ने बताया, ‘‘हवाई अड्डे पर जम्मू से आ रहे स्पाइस जेट के एसजी 160 विमान से दिन में 11.10 मिनट पर एक पक्षी टकरा गया.

उन्होंने बताया, ‘‘विमान उतरते समय पक्षी टकराया.’’ उन्होंने बताया कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

एयरलाइन के अधिकारियों ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय विमान में 176 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.

उन्होंने बताया, ‘‘विमान को रोक लिया गया है और आगे की यात्रा के लिए यात्रियों को दूसरे विमानों से रवाना किया गया. विमान की जांच के लिए दिल्ली से इंजीनियर आएंगे.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment