स्वाइन फ्लू के मामलों में कमी का संकेत नहीं, 50 और की मौत

Last Updated 06 Mar 2015 10:48:59 PM IST

सरकार के आंकड़ों के अनुसार स्वाइन फ्लू से देश में 50 और लोगों की जान चली गयी जिससे मृतक संख्या 1289 हो गयी है वहीं 24000 लोग इसके संक्रमण से ग्रस्त हैं.


स्वाइन फ्लू से और 50 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्वाइन फ्लू से कुल मृतक संख्या 1289 हो गयी है और इस साल पांच मार्च तक अनेक राज्यों में इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या 23922 हो गयी है.

गुजरात में शुक्रवार को स्वाइन फ्लू से 13 और लोगों की जान चली गयी जिससे जनवरी माह से अब तक प्रदेश में इस बीमारी से मृतक संख्या 324 पहुंच गयी है.
   
एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज राज्य में स्वाइन फ्लू के 175 नये मामले दर्ज किये और इस तरह अब तक इस बीमारी के कुल 5411 मामले दर्ज किये जा चुके हैं.

राज्य सरकार का यह भी दावा है कि आज की तारीख तक 4016 रोगियों का उपचार कर उन्हें ठीक किया गया है.

कोलकाता में शुक्रवार सुबह स्वाइन फ्लू से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद पश्चिम बंगाल में जनवरी से अब तक एच1एन1 संक्रमण से मौत के नौ मामले दर्ज किये गये हैं. इस बीमारी से संक्रमण के आठ नये मामले भी सामने आये हैं. अब तक कुल 189 मामले दर्ज किये जा चुके हैं.

कश्मीर घाटी में भी आज इस बीमारी के संक्रमण से एक रोगी की मौत हो गयी. अब तक क्षेत्र में आठ लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. इसके संक्रमण के 14 नये मामले भी सामने आये हैं.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment