स्वाइन फ्लू से 43 और लोगों की मौत

Last Updated 04 Mar 2015 06:10:00 AM IST

स्वाइन फ्लू से 43 और मरीजों की मौत के साथ ही देश में इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1158 हो गई है.




स्वाइन फ्लू से 43 और लोगों की मौत

अहमदाबाद में इस बीमारी का ऐसा खौफ है कि करीब 10,000 वकीलों ने काम से पांच दिन की छुट्टी ले ली है. इसी तरह, पूरे देश में एच1एन1 से पीड़ित रोगियों की संख्या 21,412 हो चुकी है.

अकेले गुजरात में 233 लोग अब तक इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवा बैठे है जबकि यहां 4788 लोग इसकी चपेट में  आ चुके हैं. राजस्थान में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 277 हो चुकी है और 5715 लोग इससे संक्र मित हो चुके हैं. गुजरात सरकार के अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद में इस बीमारी से 79 लोग मर चुके हैं और 1683 लोग ग्रसित हैं. दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बेमौसम बरसात के चलते स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ सकते हैं और पिछले सप्ताह जो गिरावट देखी गई थी, वह शायद जारी नहीं रहे.

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि उनके मंत्रालय के पास उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक, इस साल एक जनवरी से 26 फरवरी तक गुजरात में सबसे अधिक 52 मरीजों की मौत अहमदाबाद में हुई जबकि कच्छ और सूरत में क्र मश: 34 और 29 मरीज इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवा बैठे है.

अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश पारेख ने कहा कि अहमदाबाद जिला एवं ग्रामीण अदालत, मेट्रोपोलिटन अदालत, शहर सत्र न्यायालय, लघु विवाद न्यायालय और पारिवारिक न्यायालय समेत पांच न्यायालयों के कार्यरत 10,000 वकील शहर में फैले स्वाइन फ्लू के चलते 3 से 7 मार्च के दौरान काम नहीं करेंगे.

वहीं, दो मार्च तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, स्वाइन फ्लू से मध्यप्रदेश में 165 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1077 मरीज इससे पीड़ित हैं. महाराष्ट्र में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 161 हो गई है जबकि यहां 1899 रोगी हैं. इसी प्रकार, तेलंगाना और पंजाब में इस रोग से क्र मश: 58 और 45 व्यक्ति अपनी जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में कुल दस व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. यहां इस रोग की चपेट में आए लोगों की संख्या 3110 है. कर्नाटक में भी इस बीमारी ने 50 व्यक्तियों की जिंदगियां छीन लीं. हरियाणा में इस बीमारी से 23 लोग मर चुके हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment