असम हिंसा पर चर्चा के लिए गृहमंत्री राजनाथ से मिले सेना प्रमुख

Last Updated 26 Dec 2014 11:11:40 AM IST

असम में हुई हिंसा के बाद वर्तमान स्थिति पर चर्चा के लिए सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.




गृहमंत्री राजनाथ से मिले सेना प्रमुख

सेना प्रमुख शुक्रवार को गृहमंत्रालय पहुंचे और गृहमंत्री से मिलकर बोडो उग्रवादियों के खिलाफ 'ऑपरेशन ऑल आउट' शुरू करने के संबंध में चर्चा की. पैरा मिलिट्री और सेना मिलकर एक अभियान चला सकती है, जिसे ऑपरेशन ऑल आउट नाम दिया जा सकता है.

सेना प्रमुख ने गृह मंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि बैठक असम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थी. हम निश्चित तौर पर असम में अपना अभियान तेज करने जा रहे हैं.

हालांकि उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया.

इससे पहले गुरुवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने उग्रवादियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात कही.

उन्होंने कहा कि आतंकियों से अब कोई बात नहीं होगी, बल्कि सिर्फ कदम उठाए जायेंगे. जल्द ही समयबद्ध कार्रवाई होगी.

गृहमंत्री ने इन हमलों की जांच एनआईए से कराने की घोषणा की है. 

उल्लेखनीय है कि असम के कोकराझार और सोनितपुर जिलों में गैर बोडो जनजातियों पर हुए हमले और जवाबी हिंसा में अब तक 78 लोग मारे जा चुके हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment