देश के 12 शहरों का चयन विरासत शहर के रूप में:नायडू

Last Updated 21 Dec 2014 03:18:19 PM IST

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वैंकेया नायडू ने कहा कि देश भर से 12 शहरों को ‘विरासत शहर’ के रूप में विकसित किये जाने के लिए चुना गया है.




केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वैंकेया नायडू

नायडू ने संवाददाताओं को बताया कि इन शहरों को विरासत शहर के रूप में विकसित किये जाने संबंधी योजना अगले माह से शुरू की जायेगी.

उन्होंने बताया कि तेलंगाना के वारंगल और महाराष्ट्र के अमरावती का नाम भी इस सूची में शामिल है. अमरावती को पर्यटक केंद्र के भी रूप में भी विकसित किया जायेगा.

नायडू ने यह भी बताया कि देश के गरीबों को उनका अपना घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 101 करोड रूपये की एक योजना भी शुरू की जायेगी. तेलंगाना में कोयला शहर के रूप में विख्यात रामागुंडम में करीब 17.75 करोड रूपये के लागत वाली 286 मकानों के निर्माण को मंजूरी दे दी गयी है.वारंगल में गरीबों के लिए घरों के निर्माण पर 70 करोड व्यय किया जायेगा.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment