उत्तर भारत में बादल छाये रहने के कारण तापमान में गिरावट

Last Updated 31 Oct 2014 11:27:00 PM IST

उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में गुरुवार को बादल छाये रहने के कारण तापमान सामान्य स्तर के आसपास रहा और मौसम खुशनुमा बना रहा.




उत्तर भारत के तापमान में गिरावट (फाइल फोटो)

मौसम विभाग का अनुमान है कि नीलोफर’ तूफान के कारण राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है.

दिल्ली में आज हल्के रूप से बादल छाये रहने के कारण मौसम सुहावना बना रहा और तापमान सामान्य स्तर के आसपास रहा.

मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में दिन का तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यहां का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया.

दिन के दौरान हवा में आद्र्रता 35 से लेकर 90 प्रतिशत के बीच बनी रही.

राज्य के मौसम निदेशक ने आज कहा, ‘‘गुजरात में तूफान के प्रभाव के कारण राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में अगले 48 घंटों के अंदर हल्की बारिश हो सकती है.’’

राज्य के मौसम निदेशक ने आज यहां पीटीआई..भाषा से कहा कि बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर और जोधपुर में बादल छाये रहेंगे और अगले 48 घंटों में हल्की बारिश हो सकती है. 
   
   



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment