अमृतसर में प्रतिद्वंद्वी सिख समूहों के बीच झड़प, चली गोलियों

Last Updated 24 Oct 2014 09:26:04 PM IST

अमृतसर में शुक्रवार को आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम के दौरान दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच हुई तकरार के दौरान चली गोलियों से छह 'निहंग' घायल हो गए जिसमें से एक की हालत गंभीर है.


प्रतिद्वंद्वी सिख समूहों के बीच झड़प, चली गोलियों (फाइल फोटो)

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त परमपाल सिंह ने कहा कि यह घटना तब हुई जब पूरे पंजाब से आए करीब 70 समूहों के दो हजार प्रतिभागी घुड़दौड़ में हिस्सा ले रहे थे और घोड़े पर करतब दिखा रहे थे.
     
सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सिखों की परंपरा के अनुसार दिवाली के अगले दिन निहंग गुरूद्वारा शहीद गंज के खुले मैदान में एकत्रित होते हैं और जनता के सामने हथियारों के साथ घोड़ों पर सवार होने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हैं.
     
उन्होंने कहा कि स्थिति उस समय खराब हो गई जब लुधियाना के निहंगों के दो समूहों के बीच घुड़दौड़ के दौरान बहस शुरू हो गई और उन्होंने एकदूसरे पर गोलियां चला दी जिसमें छह लोग घायल हो गए जिसमें से एक की हालत गंभीर है.
     
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. गोलीबारी के बाद पुलिस हरकत में आई और अपराध में शामिल दोनों ओर के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि 12 से अधिक निहंगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें प्रमुख आरोपी शेर सिंह और प्रीतम सिंह शामिल हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment