फ्लाइट्स को फिदायीन हमले से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट

Last Updated 24 Oct 2014 01:09:45 PM IST

एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरा खत मिलने के बाद देश के तीन बड़े शहरों कोच्चि, मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.


(फाइल फोटो)

एयरपोर्ट में शुक्रवार को फिदायीन हमले की धमकी के बाद हाई अलर्ट जारी किया है. जानकारी के मुताबिक अथॉरिटी को भेजे गए खत में मुंबई-कोच्चि फ्लाइट को फिदायीन हमले से उड़ाने की धमकी दी गई है.

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, इस खत में शुक्रवार की अहमदाबाद से कोच्चि और कोच्चि से मुंबई जाने वाले विमान को निशाना बनाने की धमकी दी गई है.

खत मिलने के बाद एयरपोर्ट ऑफिसियल और सुरक्षा एक्सपर्ट के बीच बैठक हुई जिसके बाद कोच्चि, मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया.

अहमदाबाद से कोच्चि आ रही फ्लाइट में बम होने की आशंका के चलते कोच्चि एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया गया है.

कोच्चि एयरपोर्ट के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां आने जाने वाले यात्रियों की जांच में और तेजी लाई गई है.

धमकी भरा खत शुक्रवार सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर को मिला. यह खत किसने लिखा और कहां से भेजा गया फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है.

जांच एजेंसियां खत भेजने वाले की जांच में जुट गई हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment