दो नवंबर को फिर 'मन की बात' साझा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Last Updated 22 Oct 2014 09:08:53 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दो नवंबर को 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के तहत दूसरी बार देश को संबोधित करेंगे.




दो नवंबर को मोदी बोलेंगे मन की बात (फाइल फोटो)

मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने ऐसे विचारों, टिप्पणियों और अच्छे प्रशासन के उदाहरणों को साझा करें जिसने उनके दिलोदिमाग पर छाप छोड़ी हो.
    
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि वह रविवार दो नवंबर 2014 को सुबह 11 बजे दूसरे \'मन की बात\' रेडियो कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.   
    
मोदी ने इससे पहले तीन अक्टूबर को \'मन की बात\' कार्यक्रम में रेडियो के जरिए देशवासियों को संबोधित किया था.

गौरतलब है कि इससे पूर्व, तीन अक्टूबर को मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए रेडियो पर अपने \'मन की बात\' स्वामी विवेकानंद की कहानी और एक अन्य कहानी कहते हुए सामने रखी.

उन्होंने भाषण की दौरान एक कहानी सुनाई जिसका उल्लेख स्वामी विवेकानंद अक्सर करते थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment