संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर मोदी..शरीफ के बीच मुलाकात की ‘कोई योजना नहीं’: विदेश मंत्रालय

Last Updated 23 Sep 2014 08:37:35 PM IST

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और पाक पीएम नवाज शरीफ के बीच न्यूयॉर्क में यूएन महासभा की बैठक से इतर मुलाकात की कोई योजना नहीं है.


पीएम नरेंद्र मोदी और पाक पीएम नवाज शरीफ

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा कि ‘‘पड़ोसी पहले’’ की नीति के तहत मोदी का श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और बांग्लादेश तथा नेपाल के प्रधानमंत्रियों क्रमश: शेख हसीना और सुशील कोइराला के साथ द्विपक्षीय बैठकों का कार्यक्रम है.

यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी और शरीफ के बीच कोई बैठक होगी, उन्होंने कहा, ‘‘मुलाकात की कोई योजना नहीं है.’’

भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव सुजाता सिंह के साथ हुयी हालिया बैठकों के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि ये ‘‘शिष्टाचार’’ बैठकें थी जो पाकिस्तानी दूत द्वारा इच्छा जताए जाने पर हुयी थीं.

यह पूछे जाने पर कि क्या ये बैठकें न्यूयार्क में दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात की संभावना के संकेतक हैं, उन्होंने कहा, ‘‘प्रक्रिया से किसी विषय को नहीं जोडा जाना चाहिए.’’

मोदी-हसीना मुलाकात के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देश एक दूसरे की चिंताओं और मुद्दों से अवगत हैं तथा किसी भी बैठक से आपसी समझ बेहतर करने में मदद मिलेगी तथा द्विपक्षीय सहयोग और प्रगाढ़ होंगे.

मोदी का 27 सितंबर को हसीना से मुलाकात करने का कार्यक्रम है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment