ओडिशा के पूर्व महाधिवक्ता गिरफ्तार

Last Updated 23 Sep 2014 05:54:51 AM IST

राज्य में निवेशकों को करोड़ों रुपए की चपत लगाने वाली कंपनी ‘अर्थ तत्व ग्रुप’ के साथ कथित रूप से जुड़े होने के आरोप में ओडिशा के पूर्व महाधिवक्ता अशोक मोहंती को सीबीआई ने सोमवार को गिरफ्तार किया.




ओडिशा के पूर्व महाधिवक्ता गिरफ्तार

एक विशेष अदालत ने उन्हें दो दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया.

मोहंती को कटक स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. सीबीआई के राज्य मुख्यालय में ले जाए जाने से पहले मोहंती ने कहा, ‘अंतत: सच्चाई सामने आएगी.

ईश्वर और गुरु मेरे साक्षी हैं. मेरी अंतरात्मा के अनुसार मैंने कोई गलती नहीं की है.’ मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 13 सितम्बर को मोहंती से सीबीआई की पूछताछ से एक दिन पहले महाधिवक्ता के पद से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था. 

कांग्रेस सांसद से पूछताछ

उधर कोलकाता में सीबीआई ने कांग्रेस सांसद अबू हशीम खान चौधरी से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की, जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सारदा घोटाला के संबंध में आम लोगों से पैसे जुटा रही ऐसी कंपनियों के कृत्यों के बारे में लिखा था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना पत्र वापस ले लिया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment