भारतीय सीमा में घुसपैठ के बीच मोदी ने चीनी राष्ट्रपति से की चर्चा

Last Updated 18 Sep 2014 10:23:55 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की यात्रा पर आए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात में चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाया.


मोदी - शी जिनपिंग

आज दोनों नेताओं के बीच होने वाली शिखर बैठक में भी भारतीय पक्ष द्वारा इस मुद्दे को फिर से उठाया जाएगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा, ‘शिखर बैठकें नेताओं के लिए वह अवसर होती हैं जब वे द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े सभी ठोस मुद्दों को उठाते हैं.प्रधानमंत्री ने बीती रात, यात्रा पर आए विशेष मेहमान के साथ बैठक में यह मुद्दा उठाया.’

आज दोनों नेताओं के बीच सीमित और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ताओं में भी इस मसले पर आगे विचार विमर्श किया जाएगा.

कल अहमदाबाद पहुंचे शी के लिए निजी रात्रि भोज का आयोजन करने वाले मोदी ने चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर भारतीय चिंताओं से चीनी राष्ट्रपति को अवगत कराया था.सूत्रों ने यह जानकारी दी.

बताया जाता है कि चीनी सेना ने जम्मू कश्मीर के चुमार इलाके में नए सिरे से घुसपैठ की और लौटने से मना कर दिया.

चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के करीब 100 और सैनिक एक पहाड़ी से चुमार इलाके में आ गए और उनकी संख्या करीब 350 हो गयी.

लद्दाख के दमचुक में चीनी बंजारों ‘रेबोस’ द्वारा अपने तंबू गाड़े जाने का मसला अभी भी जारी है. इस भारतीय क्षेत्र में करीब 500 मीटर भीतर तक आकर घुसपैठ की गयी है.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment