चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ दिल्ली में तिब्बतियों का प्रदर्शन

Last Updated 17 Sep 2014 01:56:03 PM IST

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत यात्रा के विरोध में तिब्बतियों ने दिल्ली में चीनी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया.




चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन (फाइल)

पुलिस ने 10 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

तिब्बतियों ने बुधवार को करीब 11 बजकर 30 मिनट पर प्रदर्शन शुरू किया. उन्होंने तिब्बत की आजादी की भी मांग की.

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम शी के भारत दौरे का विरोध कर रहे हैं. हम चीन से तिब्बत की आजादी चाहते हैं जहां मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाएं बढ़ रही हैं.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने चीनी दूतावास के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दूतावास परिसर में घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला में भी दर्जनों तिब्बती सुबह से प्रदर्शन कर रहे हैं.

शी तीन दिन के भारत दौरे पर बुधवार को अहमदाबाद पहुंच रहे हैं.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment