जावड़ेकर ने मोदी से मिली फटकार का किया खंडन

Last Updated 30 Aug 2014 01:13:09 PM IST

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उन मीडिया रिपोर्टों का जोरदार खंडन किया है. जिसमें कहा गया था कि जींस और टीशर्ट पहनने पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित कोपभाजन का शिकार होना पड़ा था.


सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

जावड़ेकर ने मोदी पर लिखी गई दो पुस्तकों के विमोचन के अवसर पर कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है और जो लोग ऐसी खबरें दे रहे हैं वे प्रधानमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति खुद अपने ड्रेस सेंस को लेकर संवेदनशील है वह दूसरों की अस्मिता का अपमान कैसे कर सकता है.

जो लोग ऐसा काम कर रहे हैं वे मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि मीडिया खबरों में कहा गया था कि जावड़ेकर कुछ दिन पहले विदेश यात्रा पर जाने के लिए घर से निकले ही थे कि उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से एक फोन आया.

जावड़ेकर ने जींस और टीशर्ट पहनी हुई थी और इस फोन कॉल पर उन्हें अपने इस ड्रेस सेंस पर  फटकार लगाई गई थी.

जावड़ेकर ने इसे हास्यास्पद बताते हुए कहा कि बोलने वाले कुछ भी कहें लेकिन देश के लोग अच्छी तरह समझ रहे हैं कि अच्छे दिन आ गए हैं.

उन्होंने कहा मोदी की यह खूबी है कि उनके खिलाफ जो भी प्रचार किया जाता है उसी को वह अपनी ताकत में तब्दील कर देते हैं.

मणिशंकर अय्यर ने उन्हें चायवाला कहा था और मोदी ने चाय पर चर्चा कार्यक्रम चलाया जो काफी हिट हुआ.

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment