गणेश चतुर्थी पर पीएम ने दी शुभकामनाएं

Last Updated 29 Aug 2014 12:41:17 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और भगवान गणेश का आशीर्वाद मांगा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने अपने कार्यालय से जारी एक संदेश में कहा ‘‘गणपति बप्पा मोरया... गणोश चतुर्थी पर शुभकामनाएं. गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को हमारा नमन.’’

उन्होंने आगे कहा ‘‘भगवान गणेश हमें अपना आशीर्वाद दें और हमारा जीवन शांति, आनंद तथा विवेक से परिपूर्ण हो.’’

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार को मनाये जाने वाले त्योहार गणेश चतुर्थी के लिए देशवासियों को बधाई दी.

साथ ही भारत के विकास की राह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए भगवान गणेश के आशीर्वाद की कामना की.

देशवासियों और विदेशों में रह रहे भारतीयों को बधाई देते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘‘बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक भगवान गणेश की हम पर कृपा हो और हमारे विकास की राह मे आ रही सभी बधाओं को वे दूर करें ताकि हम हम एक मजबूत और जीवंत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ सकें.’’

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने उम्मीद जताई की भगवान गणेश के आशीर्वाद से भारत को शांतिपूर्ण, समृद्ध और प्रबुद्ध देश के रूप में उभरने में मदद मिलेगी.

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अपने संदेश में भारतीयों का आह्वान किया कि वे महान मानवीय मूल्यों के लिए खुद को समर्पित करें और देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाएं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment