ओड़िशा में डेंगू के 55 मामले, अब तक एक की मौत

Last Updated 30 Jul 2014 09:54:27 PM IST

ओड़िशा में डेंगू विषाणु से अब तक एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 55 अन्य लोगों में इसके लक्षण पाए गए हैं.




ओड़िशा में डेंगू का कहर, एक की मौत (फाइल फोटो)

ओड़िशा सरकार ने राज्य के तीन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों एवं सात अन्य स्थानां पर नि:शुल्क रक्त जांच की व्यवस्था की है.
    
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अतनु एस. नायक ने संवाददाताओं से कहा कि जगतसिंहपुर में 28 जुलाई को एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों के मामले खुर्दा जिले से आए हैं.
     
नायक ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति की डेंगू से मौत होने के बाद राज्य सरकार ने नि:शुल्क रक्त जांच की व्यवस्था की है. अब तक किए गए 7007 रक्त नमूनों की जांच में 55 में डेंग विषाणु पाए गए हैं’’.
     
मंत्री ने कहा कि कटक, बुरला और बेरहमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के अलावा बालेर, सुंदरगढ़, कालाहांडी, कोरापुट और अंगुल के जिला मुख्यालयों में नि:शुल्क रक्त जांच की व्यवस्था की गई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment