अग्निवेश ने शंकराचार्य पर साधा निशाना, साईं भगवान नहीं तो राम और कृष्ण क्या हैं

Last Updated 14 Jul 2014 05:34:11 PM IST

साईं विवाद में अब समाजसेवी स्वामी अग्निवेश भी कूद पड़े हैं और उन्होंने द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती पर निशाना साधा है.




स्वामी अग्निवेश (फाइल फोटो)
इतना ही नहीं उन्होंने भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के अस्तित्व पर सवाल उठाया है.  
 
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सोमवार को स्वामी अग्निवेश ने साईं मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे मानने को तैयार हैं कि साईं भगवान नहीं हैं पर साईं बाबा पर सवाल उठाने से पहले धर्म के ठेकेदार साबित करें कि श्रीराम और श्रीकृष्ण भगवान थे.
 
इतना ही नहीं अग्निवेश ने तो यहां तक कहा है कि भगवान राम ईश्वर नहीं इंसान थे. अगर प्राण प्रतिष्ठा होने से मूर्ति भगवान बन जाती है, तो राम-कृष्ण की प्रतिमा बोल कर दिखाए, चल कर दिखाए और खा कर दिखाए.  
 
 
अग्निवेश ने कहा कि शंकराचार्य जैसे महासंत को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए.
 
उन्होंने शंकराचार्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पाखंड फैलाते हैं और धर्म के नाम पर व्यापार कर रहे हैं.
 
अग्निवेश ने कहा शंकराचार्य और उनके सभी साधु-संत पंडित पुरोहित अंधविश्वास को जन्म देने का काम लंबे समय से करते आ रहे हैं. 
 
देखिए वीडियो



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment