ममता का रेलमंत्री पद से इस्तीफा

Last Updated 19 May 2011 07:11:04 PM IST

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने गुरुवार को रेलमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.


बंगाल से लाल दुर्ग का खात्मा करने वाली ममता कल यानि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी.
ममता इस्तीफे के बाद उन्हीं के पार्टी के महासचिव और मौजूदा जहाजरानी राज्य मंत्री मुकुल राय को रेलमंत्री का कार्यभार सौंपा गया है.

रेलवे मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि ममता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

ममता ने संप्रग-2 की सरकार में मई 2009 में रेल मंत्री के तौर पर कामकाज संभाला था और इससे पहले वह राजग सरकार में भी रेल मंत्री रहीं थीं.

ममता के बाद खाली हो रहे रेल मंत्री पद की दौड़ में उनकी ही पार्टी के महासचिव और मौजूदा जहाजरानी राज्य मंत्री मुकुल रॉय को सबसे आगे माना जा रहा था.

हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में वाम मोर्चा के 34 साल पुराने शासन को समाप्त करने में और तृणमूल कांग्रेस-कांग्रेस गठबंधन को तीन चौथाई बहुमत हासिल कराने में अहम भूमिका निभाने वाली ममता कल प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment