गुरुवार को इस्तीफ़ा देंगीं रेल मंत्री ममता बनर्जी

Last Updated 18 May 2011 06:00:23 PM IST

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के गुरुवार को रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दिये जाने की उम्मीद है.


वह शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाली हैं.

पश्चिम बंगाल के हाल के विधानसभा चुनाव में शानदार सफलता हासिल करने के बाद दिल्ली पहुंची ममता ने यहां सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करने के बाद यह स्पष्ट किया था कि रेल मंत्रालय तृणमूल कांग्रेस के पास बना रहेगा.

उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में रेलवे की अनेक परियोजनायें चल रही हैं और इसलिए हम चाहते हैं कि रेल मंत्रालय हमारे पास बना रहे.

वर्ष 2009 के आम चुनाव में संप्रग सरकार के दोबारा सत्ता में आने पर ममता बनर्जी रेल मंत्री बनी थी. उन्होंने कोलकता में रेल मंत्रालय का पद संभाला था.

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय के नया रेल मंत्री बनाये जाने को लेकर चल रही अटकलों के बारे में ममता का कहना था कि रेल मंत्रालय में उनके उत्तराधिकारी के बारे में प्रधानमंत्री को तय करना है.

मुकुल राय के बारे में चल रही इन अटकलों को उस समय और बल मिला था जब सोमवार को ममता सोनिया से मिलने जब दस जनपथ पहुंची तो राय ममता के साथ थे. नये रेल मंत्री के रूप में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री दिनेश त्रिवेदी का भी नाम चर्चा में है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment