बाचा मामले की जांच करेगी CBI

Last Updated 01 Apr 2011 05:32:16 PM IST

टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व संचारमंत्री ए राजा के करीबी रहे सादिक बाचा की मौत की जांच करेगी.


सीबीआई के सूत्रों ने नई दिल्ली में शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.

सादिक बाचा की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी जिसके बाद उनकी मौत पर सवाल उठे थे. 38 साल के सादिक बाचा से 2 जी मामले में पूछताछ भी हुई थी.

तमिलनाडु सरकार चाहती थी कि इसकी जांच सीबीआई करे. इस पर उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई से उसकी राय मांगी थी.

हालांकि सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि इसके लिए अभी तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है. बाचा ने चेन्नई स्थित अपने आवास पर बीते 16 मार्च को कथित रप से आत्महत्या कर ली थी. वह रियल एस्टेट की कंपनी 'ग्रीन हाउस प्रमोर्ट्स' से जुड़े थे.

उल्लेखनीय है कि एक लाख 76 हजार करोड़ रूपये के इस कथित घोटाले का पर्दाफाश होने पर विपक्ष के दबाव में राजा को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और उन्हें बाद में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया, बाचा राजा का बेहद करीबी था.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment