बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी आईआईएफसीएल

Last Updated 22 Apr 2009 03:27:57 PM IST


नई दिल्ली। इंडियन इन्फ्रास्ट्रक्चर फिनांस कंपनी आईआईएफसीएल ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष के दौरान बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 6,000 करोड़ रूपए मुहैया कराएगी जो 2008-09 में दी गयी मदद का दोगुना है। आईआईएफसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस.एस. कोहली ने कहा मार्च 2009 तक स्थापना की अवधि से लेकर कंपनी ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं के लिए 4,900 करोड़ रूपए मुहैया कराए थे। इस साल हमारा लक्ष्य 6,000 करोड़ रूपए के वितरण का है। बुनियादी ढांचा क्षेत्र की वित्तपोषण कंपनी आईआईएफसीएल ने 2008-09 के दौरान विभिन्न परियोजनाओं के लिए 3,200 करोड़ रूपए मुहैया कराए थे। मध्यप्रदेश के सासन में अनिल अंबानी ने नेतृत्व वाली रिलायंस पावर की 3,900 मेगावाट अल्ट्रा मेगा पावर परियोजना में आईआईएफसीएल की भूमिका के बारे में पूछने पर कोहली ने कहा कि कंपनी ने इसके लिए करीब 2,400 करोड़ रूपए देने का वायदा किया है। बिजली परियोजना के लिए निर्धारित कुल राशि में से करीब 44.6 करोड़ रूपए विदेशी बाजारों से उपकरण खरीदने के लिए आईआईएफसीएल की ब्रिटिश सहायक कंपनी देगी। इसके अलावा इस परियोजना के लिए वह 400 करोड़ रूपए की सहायता देगी। सासन परियोजना के लिए रिलायंस पावर ने 14,500 करोड़ के ऋण की व्यवस्था कर लिए जाने की बात कही है। आईआईएफसीएल जिन अन्य इकाइयों ने बिजली परियोजना को रिण मुहैया कराने पर सहमति जाहिर की है उनमें पावर फिनांस कार्पोरेशन ग्रामीण विद्युतीकरण निगम पंजाब नैशनल बैंक, जीवन बीमा निगम, ऐक्सि बैंक और आईडीबीआई बैंक शामिल हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment