चिकनगुनिया पीड़ितों की संख्या हुई 3251

Last Updated 20 Sep 2016 06:32:30 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चिकनगुनिया और डेंगू अपना कहर बरपा रहे हैं.




चिकनगुनिया पीड़ितों की संख्या बढ़ी (फाइल फोटो)

साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कारपोरेशन की वीकली हेल्थ रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक चिकनगुनिया के विभिन्न अस्पतालों में 3251 मामलों की पुष्टि हुई. इनमें से बीते सप्ताह 964 मामले दर्ज किए गए.

इस वर्ष अब तक चिकनगुनिया के आए कुल मामलों में से हालांकि दिल्ली के 2625 मामले पाए गए जबकि 526 मामले दिल्ली के बाहर के पाए गए. इन रोगियों का इलाज राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में किया गया.

रिपोर्ट के अनुसार चिकनगुनिया के दिल्ली के अब तक आए 2625 मरीजों में से नार्थ दिल्ली नगर निगमक्षेत्र से 244, एसडीएमसी में 304, वेस्ट जोन में 81, सेंट्रल जोन में 89, साउथ जोन में 76, नजफगढ़ जोन में 58, इडीएमसी में 80, एनडीएमसी में 40, दिल्ली छावनी परिषद में 5, रेलवे में 5, पते गलत लिखे पाए जाने वाले मरीज की संख्या 215, पता ही नहीं लिखवाने वाले मरीजों की संख्या 1018 दर्ज की गई. इसी प्रकार से 251 दूसरे राज्यों से जबकि 463 दूसरे राज्यों के पाए गए.    

डेंगू के 220 नए मामले

डेंगू का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है. साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कारपोरेशन के हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार बीते एक सप्ताह के दौरान राजधानी में डेंगू के कुल 220 नए मामले पॉजीटिव पाए गए.

इसके साथ ही इस वर्ष डेंगू पीड़ितों की संख्या 1378 दर्ज की जा चुकी है. हालांकि इसमें से 968 मामले ही दिल्ली के पाए गए अन्य 410 मामले दिल्ली के बाहर के थे. स्वास्थ्य विभाग अब तक सिर्फ चार लोगों की डेंगू के मृत्यु की पुष्टि की है. इनमें से दो मामले दिल्ली के थे जबकि अन्य दो मामले दिल्ली के बाहर के दर्ज किए गए हैं.



रिपोर्ट के अनुसार बीते सप्ताह आए मामलों में से 220 मामलों में से सर्वाधिक मरीज एसडीएमसी में 302, ईडीएमसी में 86, एनडीएमसी में 134 पाए गए. इसके साथ ही इस वर्ष अब तक दर्ज मामलों में से 1378 मामलों में से एनडीएमसी में 134, एसडीएमसी में 302, ईडीएमसी में 86 जबकि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद, दिल्ली छावनी व अन्य क्षेत्रों में 431 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

बीते सालों पर नजर : वर्ष 2015 में सितम्बर माह में 3402, वर्ष 2014 में 82, वर्ष 2013 में 1402 मामले दर्ज किए गए थे.

 

 

समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment