प्रसिद्ध शेफ तरला दलाल का निधन

Last Updated 06 Nov 2013 11:50:45 PM IST

प्रसिद्ध शेफ तरला का बुधवार को संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 77 वर्ष की थी.




प्रसिद्ध शेफ तरला दलाल का निधन (फाइल फोटो)

दलाल ने आज से 40 वर्ष पहले पाक कला की दुनिया में कदम रखा था. उस समय भारत के ज्यादातर हिस्सों में टेलीविजन ने दस्तक भी नहीं दी थी. उन्होंने पाक कला से जुड़ी सौ से भी अधिक किताबें लिखी और वर्ष 2007 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

भारत की इस पहली मास्टरशेफ ने अपने पाक कला कार्यक्र मों के जरिए लोगों के दिलों में एक खास मुकाम हासिल कर लिया था.

तरला दलाल के फेसबुक पन्ने पर एक संदेश है, जिसमें कहा गया है, ‘‘श्रीमती तरला दलाल के वर्षों के करियर में आपके स्नेह और सहयोग के लिए हम आपका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. वह अब हमारे साथ नहीं रहीं, उनका आज तड़के निधन हो गया. उनकी प्रतिभा ने हमें और हमारे परिवारों को जो खुशियां दी हैं, उसके लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं.’’

‘खाना खजाना’ से मशहूर हुए मास्टर शेफ संजीव कपूर ने उनके निधन पर प्रतिक्रि या व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘तरला दलाल पाक कला को लोकप्रिय बनाने वाली पहली महिला थी. यह बहुत बड़ी क्षति है.’’

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment