क्लिक पर चुनावी तमाशा

Last Updated 16 Apr 2009 03:04:44 PM IST


आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अगर आप शीर्ष पद के दावेदारों के लिए सांपसीढ़ी की तरह दांवपेंच आजमाना चाहते हैं और पासा फेंककर किसी उम्मीदवार की चुनावी नैया पार लगाना चाहते हैं तो आपकी यह ख्वाहिश आनलाइन गेम्स के जरिये पूरी हो सकती है। सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व के मौसम में आनलाइन गेम्स लांच करने वाली कंपनियां भी पीछे नहीं रहीं हैं। कंपनियों ने तरह-तरह के गेम्स लांच किये हैं जिनका आनंद आप भी उठा सकते हैं। जब आप इंडिया वोटिंग डाट काम पर क्लिक करेंगे तो यहां आपको पालिटिकिंग गेम मिलेगा जिसमें आप सांप-सीढ़ी के खेल की तरह पासा फेंककर अपनी पसंद के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को कुर्सी तक पहुंचा सकते हैं। इस गेम का मकसद मनोरंजन जानकारी और जागरुकता फैलाना है। इंडियावोटिंग डाट काम के निदेशक अजय शर्मा ने मुंबई से टेलीफोन पर बताया चुनाव के मौसम में लोगों को अपने संवैधानिक अधिकार की याद दिलाने के लिए इस तरह का गेम बनाया गया है। लोग एक बार इंटरनेट पर आकर गेम खेलेंगे तो बार बार विजिट करेंगे और उनकी रुचि चुनावी प्रक्रिया में बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि पालिटिकिंग गेम सांप-सीढ़ी की तरह है। फर्क बस इतना है कि इसमें 100 की जगह 272 खाने हैं जो कि सरकार बनाने के लिए बहुमत की संख्या की ओर इशारा करते हैं। पालिटिकिंग गेम की एक रोचक बात यह भी है कि हर 10 खाने के बाद एक सवाल आयेगा जिसका जवाब देकर ही आप आगे बढ़ सकते हैं। मतदान होने में और देश का अगला प्रधानमंत्री चुने जाने में अभी कुछ हफ्ते शेष हैं लेकिन इससे पहले ही आप तरह-तरह के आनलाइन गेम्स के जरिये अपने उम्मीदवार को प्रधानमंत्री बनते हुए तो देख ही सकते हैं। शर्मा के अनुसार आनलाइन खेलते समय यूजर प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार के तौर पर लालकृष्ण आडवाणी या मनमोहन सिंह के एनिमेटिड पात्रों के लिए खेल सकते हैं और उसे अंतिम पढ़ाव तक पहुंचा सकते हैं। इसी तरह की एक वेबसाइट है आनलाइनरियलगेम्स डाट काम जिस पर राजनीतिक उठापटक से जुड़े 12 गेम मिल जायेंगे। इस साइट को गेम डवलपिंग कंपनी 7सीज टेक्नोलाजी ने बनाया है। हैदराबाद स्थित 7सीज के प्रबंध निदेशक मारुति शंकर ने बताया कि रोचक एनिमेटिड पात्रों के जरिये बनाये गये आनलाइन गेम्स लोगों को आकर्षित कर रहे हैं और इनसे चुनाव के दौरान अच्छा माहौल बनने की उम्मीद है। उन्होंने बताया हमने ऐसे गेम्स तैयार किये हैं जिनमें आप अपनी मर्जी से अपने उम्मीदवार का चयन कर सकते हैं। लोगों की प्रतिक्रिया के बाद गेम्स को सरल बनाया गया है। शंकर ने कहा कि आनलाइनरियलगेम्स डाट काम पर छह गेम्स केंद्र की राजनीति से जुड़े हैं तो छह गेम्स आंध्र प्रदेश की राजनीति पर आधारित हैं जहां विधानसभा चुनाव भी होने हैं। केंद्र की राजनीति पर आधारित गेम में मनमोहन आडवाणी और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के एनिमेटिड पात्रों को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रदर्शित किया गया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए राजशेखर रेड्डी चंद्रबाबू नायडू चिरंजीवी और लोकसत्ता पार्टी के जयप्रकाश नारायण की झलक दिखलाते एनिमेटिड पात्र हैं। इस साइट पर रस्साकशी तैराकी दौड़ जुवेलिन थ्रो बाधा दौड़ और लंबी कूद आदि ओलंपिक खेलों पर आधारित वीडियो गेम्स हैं जिनमें इन नेताओं को ही खींचतान करते हुए दिखाया गया है। मसलन रस्साकशी के एक गेम में कुर्सी खींच रहे आडवाणी के पीछे राजनाथ सिंह वेंकैया नायडू और नरेंद्र मोदी के पात्र हैं तो मनमोहन को कुर्सी दिलाने के लिए राहुल गांधी लालू प्रसाद और पी. चिदंबरम के चेहरे वाले पात्र कोशिश कर रहे हैं। शर्मा के अनुसार उनकी कंपनी अगले कुछ दिनों में आठ और ऐसे गेम लांच करने जा रही है और मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए चार भाषाओं में ईबुक लांच कर रही है। इसके अलावा गेम्स2विन डाट कार्मं ब्लीडइंडिया डाट कार्मं आदि भी ऐसी वेबसाइट हैं जहां पर आनलानइ गेम्स का आनंद उठाया जा सकता है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment