पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में दो आत्मघाती विस्फोट, 58 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग घायल

Last Updated 30 Sep 2023 08:56:20 AM IST

पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत बलूचिस्तान प्रांत (restive Baluchistan province) में एक मस्जिद के समीप शुक्रवार को एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा (Suicide bomber blows himself up) लिया और इस घटना में कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए।


पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में दो आत्मघाती विस्फोट

पैगम्बर मोहम्मद का जन्मदिन ‘ईद ए मिलाद उन नबी’ मनाने के लिए मस्जिद के बाहर एक रैली के वास्ते भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे और उसी दौरान यह विस्फोट हुआ। इसके कुछ घंटों बाद खैबर पख्तूनख्वा के हांगू शहर में एक अन्य मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए।

मदीना मस्जिद के समीप विस्फोट

बलूचिस्तान में मस्तुंग जिले के अल फलाह रोड पर मदीना मस्जिद के समीप विस्फोट हुआ। अभी किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस आत्मघाती विस्फोट में मारे गए लोगों में रैली के दौरान ड्यूटी पर तैनात मस्तुंग के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नवाज गश्कोरी भी शामिल हैं।

शहर पुलिस थाने के प्रभारी मोहम्मद जावेद लहरी ने बताया कि यह एक ‘आत्मघाती विस्फोट’ था और हमलावर ने पुलिस अधिकारी की गाड़ी के बगल में खुद को बम से उड़ा लिया। यह विस्फोट ऐसे वक्त में किया गया है, जब एक दिन पहले आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने मस्तुंग जिले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक अहम कमांडर को मार गिराया था।

बलूचिस्तान के अंतरिम सूचना मंत्री जान अचाकजई ने कहा, ‘‘शत्रु विदेशी ताकतों की सरपरस्ती में बलूचिस्तान में शांति व धार्मिक सौहार्द को नष्ट करना चाहता है। यह विस्फोट असहनीय है।’’ कार्यवाहक मुख्यमंत्री अली मर्दान डोमकी ने प्राधिकारियों को विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।

आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने की अपील

उन्होंने कहा, ‘‘विध्वंस के दोषी किसी रहम के हकदार नहीं हैं। जिन्होंने भी शांतिपूर्ण जुलूस को निशाना बनाया है, उनसे कड़ाई से निपटा जाएगा।’’ मुख्यमंत्री ने लोगों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस्लाम शांति का धर्म है और ‘जिन्होंने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है उन्हें मुस्लिम नहीं कहा जा सकता।’

भाषा
कराची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment