सना मरीन बनीं फिनलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री

Last Updated 10 Dec 2019 02:45:22 AM IST

फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री पद के लिए 34 वर्षीय पूर्व परिवहन मंत्री सना मरीन को चुना। इसी के साथ वह देश के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गई हैं।


सना मरीन बनीं फिनलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री

मरीन ने रविवार को हुआ मतदान जीतकर निवर्तमान नेता एंटी रिने का स्थान लिया जिन्होंने डाक हड़ताल से निपटने को लेकर गठबंधन सहयोगी सेंटर पार्टी का विास खोने के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था।

मरीन ने रविवार रात को कहा, हमें फिर से विास बहाल करने के लिए काफी काम करना होगा।

उन्होंने कहा, मैंने कभी अपनी उम्र या महिला होने के बारे में नहीं सोचा। मैं कुछ वजहों से राजनीति में आई और इन चीजों के लिए हमने मतदाताओं का विास जीता। मरीन के बाद यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चारुक अभी 35 वर्ष के हैं।

एएफपी
हेलसिंकी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment