रूस ने ‘दुनिया में कहीं भी पहुंचने में सक्षम मिसाइल’ बनाई

Last Updated 02 Mar 2018 06:24:57 AM IST

रूस ने एक ऐसी मिसाइल विकसित की है जो ‘दुनिया में कहीं भी पहुंचने में सक्षम’ है और दुनियाभर की रक्षा प्रणालियों को ‘बेकार’ बना देगी.




रूस ने ‘दुनिया में कहीं भी पहुंचने में सक्षम मिसाइल’ बनाई (file photo)

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संघीय संसद को संबोधित करते बृहस्पतिवार को कहा कि हाइपरसॉनिक या ध्वनि की गति से तेज चलने वाली यह मिसाइल दुनिया में कहीं भी दागी जा सकती है. इस मिसाइल को रोक पाने की क्षमता यूरोप और एशिया में मौजूद अमेरिकी शील्ड में भी नहीं है. पुतिन ने अपने भाषणा के दौरान 18 मार्च को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के पूर्व नए हथियारों की रेंज प्रस्तुत की.

वह राष्ट्रपति पद के चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने परमाणु क्षमता से लैस दो हथियार प्रणालियों-क्रूज मिसाइल और मानव रहित पनडुब्बी का इस दौरान विशेष तौर पर उल्लेख किया. टेलीविजन पर प्रसारित संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में पुतिन ने अपने दो घंटे के भाषण में देशवासियों से दोनों नये हथियारों के नाम के सुझाव देने की अपील की.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment