भारत ने रद्द किया इस्राइली कंपनी के साथ रक्षा सौदा

Last Updated 04 Jan 2018 06:43:34 AM IST

इस्राइल की एक शीर्ष रक्षा कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत ने उसके साथ 50 करोड़ डॉलर का एक सौदा रद्द कर दिया है.




इजरायल से एंटी टैंक मिसाइल डील हुई रद्द

इसके तहत स्पाइक टैंक-रोधी मिसाइलों का निर्माण किया जाना था. यह सब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू की पहली भारत यात्रा से ठीक पहले हुआ है.

राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम लिमिटेड के प्रवक्ता इशाई डेविड ने यहां कहा, राफेल को अब भारत के रक्षा मंत्रालय से एक आधिकारिक सूचना प्राप्त हो चुकी है जिसमें स्पाइक सौदे के रद्द होने की सूचना दी गई है. उल्लेखनीय है कि स्पाइक का इस्तेमाल दुनियाभर के 26 देश कर रहे हैं.

भारत ने एक लंबी प्रक्रिया के बाद सभी रक्षा खरीद नियमों का पालन करते हुए इसका चयन किया था. राफेल ने बयान में कहा, यह बात ध्यान दिलाए जाने योग्य है कि राफेल के सभी मांगों पर सहमत होने के बावजूद समझौता होने से पहले ही यह सौदा रद्द हो गया है.  राफेल भारत के रक्षा मंत्रालय के साथ सहयोग करने की प्रतिबद्धता पर कायम रहेगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment