ट्रंप ने रविवार को राइट ब्रदर्स डे घोषित किया

Last Updated 17 Dec 2017 07:14:16 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया का पहला विमान ईजाद करने और उसे सफलतापूर्वक उड़ाने वाले राइट बंधुओं ऑरविले और विलबर के सम्मान में रविवार को राइट ब्रदर्स डे मनाने की घोषणा की.


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (file photo)

यह घोषणा विमान की पहली सफल उड़ान की 114वीं सालगिरह के मौके पर की गई.

राइट ब्रदर्स ने बाइप्लेन तैयार किया था जिसने 17 दिसम्बर 1903 को उत्तर कैरोलिना के किट्टी हॉक तट से उड़ान भरी थी और इसी के साथ उड़ान के दौर का आगाज हो गया था.

यह घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा, बाइप्लेन महज 12 सेकेंड तक ही उड़ान भर सका और केवल 120 फुट की ऊंचाई पर पहुंचा. लेकिन इसने इतिहास बदल दिया.

कांग्रेस के 17 दिसम्बर 1963 को स्वीकृत एक संयुक्त प्रस्ताव में हर वर्ष की 17 दिसम्बर की तारीख को  राइट ब्रदर्स डे  मनाने का फैसला हुआ था. इसमें राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया था कि वह हर साल इस बाबत घोषणा करें और लोगों को इस उपलक्ष्य में होने वाले समारोहों और गतिविधियों में आमंत्रित करें.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment