सईद को संरा, अमेरिका ने आतंकवादी नेता कर रखा है घोषित : ट्रंप प्रशासन

Last Updated 23 Nov 2017 04:16:57 AM IST

ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि मुंबई हमलों के सरगना और प्रतिबंधित जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका, दोनों ने ही आतंकवादी नेता घोषित कर रखा है.


मुंबई हमलों के सरगना और प्रतिबंधित जमात उद दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद एवं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प.

इसके कुछ ही घंटों पहले एक पाकिस्तानी अदालत ने नजरबंदी से सईद की रिहाई का आदेश दिया था.

प्रतिबंधित जेयूडी प्रमुख के सिर पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है. वह इस साल जनवरी से नजरबंद है.

विदेश विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका मीडिया में आई इन खबरों से वाकिफ है कि पाकिस्तान (अदालत) ने लश्कर ए तैयबा नेता हाफिज सईद को नजरबंदी से रिहा करने का आदेश दिया है.

दरअसल, उनसे पंजाब प्रांत (पाकिस्तान) के न्यायिक समीक्षा बोर्ड के फैसले के बारे में पूछा गया था जिसने सईद की नजरबंदी की अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया है.

नजरबंदी के आदेश के खत्म होने के बाद सईद नजरबंदी से वीरवार को रिहा होने वाला है.

वहीं, एक सवाल के जवाब में विदेश विभाग ने उसकी संभावित रिहाई पर अपनी नाराजगी जताई.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment