वाशिंगटन राज्य ने जंगल में लगी आग के कारण आपात स्थिति घोषित की

Last Updated 24 Aug 2016 10:34:41 AM IST

वाशिंगटन के गर्वनर ने जंगल में फैलती आग से पश्चिमी अमेरिका में जन और माल की हानि के खतरे के कारण आपात स्थिति की घोषणा कर दी है.




(फाइल फोटो)

वाशिंगटन राज्य के गर्वनर ने जंगल में फैलती आग से पश्चिमी अमेरिका में जन और माल की हानि के बढ़ते खतरे के कारण 20 काउन्टी में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है.

गर्वनर जे इंस्ली ने एक वक्तव्य में कहा, ‘इस आग से पश्चिमी वाशिंगटन के लोगों, संपत्ति और प्राकृतिक संसाधनों को खतरा है.’

मंगलवार जारी बयान में कहा गया है, ‘इस घोषणा से राज्य के संसाधनों को मुक्त रखा गया है ताकि इन समुदायों की जरूरत के हिसाब से हम सहायता मुहैया करा सकें.

यह समय सभी वाशिंगटनवासियों के एक साथ आने का है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment