नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से 80 लोगों की मौत

Last Updated 29 Jul 2016 07:10:36 PM IST

मध्य और पश्चिमी नेपाल के कई जिलों में सोमवार से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण आयी बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में करीब 80 लोगों की मौत हो गयी.


नेपाल में बाढ़ (फाइल फोटो)

पश्चिमी नेपाल का प्यूथान जिला सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जहां भूस्खलन और बाढ़ के कारण 36 लोगों की मौत हो चुकी है.

अधिकारियों ने बताया कि गुल्मी में सात, बागलुड़ में छह, पाल्पा और रोल्पा में चार-चार, मकवानपुर में तीन, अर्गाखाची, झापा और रूपेनढेही में दो-दो लोगों की मौत हुई है.

\"\"उन लोगों ने बताया कि काठमांडो, डोलखा, सर्लाही, पर्वत, उदयपुर, डांग, कपिलवस्तु, बारा और सप्तारी में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

अधिकारियों ने बताया कि कम-से-कम 43 लोग लापता हैं.

भारी बारिश से नेपाल के विभिन्न इलाकों में बाढ़ आ गयी है भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं जिससे हजारों लोगों का जीवन खतरे में आ गया है. इस वजह से हजारों घर और पुल बह गये.

सेना के जवानों को बाढ़ से प्रभावित 14 जिलों में राहत और बचाव कार्य के लिए लगाया गया है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment