इंडोनेशिया ने 14 दोषियों की मौत की सजा रोकने की परिवारों की और वैश्विक अपील ठुकरायी

Last Updated 28 Jul 2016 06:19:47 PM IST

इंडोनेशिया ने एक भारतीय सहित 14 लोगों को मिली मौत की सजा की तामील रोकने की दुखी परिजनों, मानवाधिकार समर्थकों और विदेशी सरकारों की अपील खारिज कर दी है.




फाइल फोटो

इन लोगों को मादक पदार्थ से संबंधित अपराधों के लिए सजा सुनायी गयी थी.

नुसा खंबनगन द्वीप के जेल में मौत की सजा की तामील की तैयारियां तेज हो गयीं. कई एंबुलेंस ताबूत लेकर गुरूवार सुबह जेल के पास इस बंदरगाह शहर में पहुंचे. जेल में सभी दोषियों को मौत की सजा के तौर पर गोली मारी जाएगी. दोषियों में अधिकतर विदेशी नागरिक हैं.

यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त ने इंडोनेशिया से मौत की सजा की तामील पर तत्काल रोक लगाने की मांग की और भारत एवं पाकिस्तान की सरकारों ने कहा कि वे अपने दो नागरिकों को बचाने के लिए तत्काल उपाय कर रहे हैं.

इंडोनेशिया ने दोषियों की आधिकारिक सूची जारी नहीं की लेकिन देश के अटार्नी जनरल ने कहा कि 14 लोगों को मिली मौत की सजा की तामील की जाएगी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment