जर्मनी के म्यूनिख में गोलीबारी, 10 मरे, 10 घायल

Last Updated 23 Jul 2016 01:55:52 AM IST

दक्षिणी जर्मनी के म्यूनिख शहर के एक शॉपिंग सेंटर में आज एक गोलीबारी में दस लोग मारे गए और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.


जर्मनी के म्यूनिख में गोलीबारी (फाइल फोटो)

पुलिस को इसके आतंकी हमला होने का संदेह है.

म्यूनिख पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘बदकिस्मती से हमारे पास दस लोगों के मारे जाने की खबर है.’’

पुलिस ने साथ ही कहा कि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

अधिकारियों ने कहा कि घटना को देखते हुए शहर के मुख्य ट्रेन स्टेशन को खाली करा लिया गया और मेट्रो एवं बस परिवहन सेवा रोक दी गयी.

पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि गोलीबारी में तीन बंदूकधारी शामिल थे.

हमले के संभावित कारण को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

हाल में फ्रांस, तुर्की और बेल्जियम में हुए कई आतंकी हमलों को देखते हुए यूरोप में अलर्ट जारी है.

पुलिस ने ओईजेड शॉपिंग सेंटर को चारों तरफ से घेर लिया है जबकि एक हेलीकॉप्टर इसकी ऊपर से निगरानी कर रहा है.

म्यूनिख पुलिस ने ट्विटर पर लोगों से इलाके की तरफ ना जाने की अपील करते हुए कहा, ‘‘शॉपिंग सेंटर में एक बड़ा पुलिस अभियान चल रहा है.’’

इलाके में सड़कों पर आपात वाहन देखे गए.


म्यूनिख पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘सावधान -- ओईजेड के पास के इलाके में जाने से बचें. अपने घर में ही रहें. सड़क से हट जाएं.’’

जर्मनी में अब तक पड़ोसी देश फ्रांस की तरह कोई बड़ा जेहादी हमला नहीं हुआ है.

इससे कुछ दिन पहले गत सोमवार को एक किशोर हमलावर ने जर्मनी में एक ट्रेन में कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया था. उनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

वहीं पिछले हफ्ते फ्रांस के नीस शहर में एक हमलावर ने अपनी ट्रक से 84 लोगों को कुचलकर मार डाला था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment