बम की खबर के बाद लंदन ब्रिज और बीबीसी दफ्तर खाली कराया गया

Last Updated 01 Dec 2015 10:05:29 PM IST

लंदन में बम की खबर के बाद मंगलवार शाम को मीडिया हाउस बीबीसी के हेडक्वार्टर और लंदन ब्रिज को खाली कराया गया.


लंदन ब्रिज और बीबीसी दफ्तर खाली कराया गया (फाइल फोटो)

सेंट्रल लंदन स्थित मीडिया हाउस बीबीसी के हेडक्वार्टर में बम की खबर के बाद खाली करवाया गया. आईटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दफ्तर के निकट एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है, जिसके बाद यह कदम उठाया गया. इसके साथ ही लंदन ब्रिज को भी खाली करवाया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, लंदन के पोर्टलैंड स्ट्रीट स्थित ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) हेडक्वॉर्टर में मौजूद दफ्तरों को वहां बम की खबर के बाद खाली करवाया गया है.

दूसरी ओर, लंदन ब्रिज पर भी एक संदिग्ध पैकेट मिला है, जिसके बाद ब्रिज से भी लोगों को हटाया गया है. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया कि अभी पूरे इलाके की जांच चल रही है. बम को लेकर किसी नियत स्थान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

पुलिस ने खबर मिलते ही दोनों ही जगहों पर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. वहां पर लोगों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है. अभी हाल ही ब्रिटेन के दूसरे सबसे व्यस्त एयरपोर्ट गैटविक को संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद आतंकवादी हमले के डर से उसे खाली करा दिया गया था.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment