म्यांमार में हुए भूस्खलन के पीड़ितों की खोज के लिए चलाया गया अभियान खत्म

Last Updated 25 Nov 2015 04:44:25 PM IST

उत्तरी म्यांमार में पुलिस ने पन्ने की खदान में हुए भूस्खलन में मरने वालों के शवों की तलाशी के लिए चलाये गये अभियान को खत्म कर दिया है.




भूस्खलन पीड़ितों की खोज के लिए अभियान खत्म

पन्ना खदान में हुए इस भूस्खलन में 100 से अधिक लोगों की जान चली गयी थी.
   
दूसरी तरफ काचिन सरकार ने उन पीड़ितों के परिजन को 600,000 क्यात (550 अमेरिकी डॉलर) की मुआवजा राशि देने की पेशकश की है जिनकी पहचान हो गयी है.
   
शनिवार को हुए इस भूस्खलन में कम-से-कम 113 लोगों की मौत हो गयी थी. अधिकारियों ने कहा है कि कम-से-कम 100 लोग अब भी लापता है. मरने वालों में कई ऐसे लोग थे जो खनन कंपनियों द्वारा छोड़े गये कचरे से घूम-घूमकर पन्ना ढूंढते थे.
   
हपकांत के पुलिस अधिकारी नैंग विन ने कहा कि बुधवार सुबह तलाशी अभियान खत्म कर दिया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment