पाकिस्तान में बाढ़ से 81 मरे, करीब तीन लाख लोग प्रभावित

Last Updated 28 Jul 2015 08:01:08 PM IST

पाकिस्तान में लगातार हो रही बारिश से आई भीषण बाढ़ में कम से कम 81 लोगों की मौत हो गई और करीब तीन लाख लोग विस्थापित हो गए हैं.




पाकिस्तान में बाढ़ (फाइल)

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अधिकारी अहमद कमाल ने बताया कि बाढ़ से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कम से कम 34 लोग, पाक अधिकृत कश्मीर में 15 लोग, पंजाब में आठ, बलूचिस्तान में सात और गिलगित बाल्टिस्तान में पांच लोगों की जान गई है.
   
बारिश और बाढ़ संबंधी हादसों में करीब 36 लोग घायल हुए हैं. बाढ़ से करीब 2,94,844 लोग प्रभावित हुए हैं. करीब 1,855 मकान बाढ़ की वजह से नष्ट हो गए हैं और 2,05,366 एकड़ भूमि में लगी फसल नष्ट हो गई है.
   
बाढ़ के कारण विस्थापित लोगों की मदद के लिए एनडीएमए, सेना और नागरिक प्रशासन ने मिल कर कदम उठाए हैं.
   
जिले के मोर काह इलाका बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है जहां करीब सात गांव बह गए हैं. इस इलाके का शेष जिले से संपर्क कट गया है और अनाज तथा दवाओं की किल्लत होने की खबरें हैं.
   
प्रभावित इलाकों में 200 से अधिक राहत शिविर स्थापित किए गए हैं.
   
बारिश का ताजा दौर शुक्रवार को शुरू हुआ है और अधिकारियों का कहना है कि इस हफ्ते बारिश जारी रह सकती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment