पाकिस्तान में भीषण आंधी से 45 मरे, 200 घायल

Last Updated 28 Apr 2015 02:58:15 AM IST

पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर और अन्य शहरों में तेज आंधी की चपेट में आकर 45 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए.




पाक में भीषण आंधी से 45 मरे और 200 घायल (फाइल फोटो)

पेशावर और अन्य शहरों में रविवार को \'मिनी साइक्लोन\' के रूप में कहर बरपाने वाली तेज आंधी की चपेट में आकर कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए.

एक अधिकारी रियाज महसूद ने बताया, पेशावर और कुछ अन्य शहरों में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं जिससे कई इमारतें ध्वस्त हो गयीं. तेज हवाएं चलने से कई पेड़ गिर गये जिसके कारण मुख्य मार्ग समेत कई रास्ते बंद हो गए. इसके अलावा संचार सेवाएं और बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई.

\"\"उन्होने कहा, वक्त के साथ हवाओं की रफ्तार धीमी होगी लेकिन प्रांत के उत्तरी जिलों में अगले तीन से चार दिन तक तेज बारिश के होने की संभावना है. अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.

खैबर पख्तूनख्वा के सूचना मंत्री मुश्ताक अहमद गनी ने बताया, सेना की बटालियनों को प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया है.

प्रशासन के लोग भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. गनी ने बताया, मुख्यमंत्री परवेज खट्टक स्वयं भी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. खराब मौसम के कारण नेपाल के भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए पाकिस्तानी सेना की दो उड़ानों को रद्द करना पड़ा.

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment