अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए वैश्विक यात्रा अलर्ट जारी किया

Last Updated 20 Dec 2014 11:03:46 AM IST

सिडनी में हुए हमले के मद्देनजर अमेरिका ने क्रिसमस और नववर्ष की छुट्टियों से पहले अपने नागरिकों के लिए वैश्विक यात्रा अलर्ट जारी किया है.




अमेरिकी विदेश विभाग (फाइल)

विदेश विभाग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 15 दिसंबर को हुए हमले और बंधकों की मौत के मद्देनजर अमेरिकी नागरिकों को ज्यादा सतर्क और सावधान रहना चाहिए तथा अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा ऐहतियात बरतना चाहिए.

साथ ही विभाग ने कहा कि यह यात्रा अलर्ट 19 मार्च 2015 को खत्म होगा. पिछले हमलों के आकलन के आधार पर यह देखा गया है कि आतंकवादी न सिर्फ अमेरिकी सरकार के प्रतिष्ठानों को बल्कि छुट्टियों के दौरान अन्य होटलों, बाजारों, पूजा स्थलों और विद्यालयों को भी निशाना बनाते हैं.

चेतावनी में कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों को स्थानीय स्थितियों के अनुसार भी सतर्क रहने की जरूरत है.
   
सिडनी एक कैफे में सोमवार को हुए हमले में तीन बंधकों की मौत हो गई थी. वहां हथियारबंद हमलावरों ने कुल 17 लोगों को बंधक बनाया था.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment