बीबीएम पर अब संदेश को भेजा-हटाया जा सकेगा

Last Updated 31 Oct 2014 10:45:43 PM IST

स्मार्टफोन बनाने वाली ब्लैकबेरी ने अपने मैसेजिंग एप्प बीबीएम के लिए एक नयी सुविधा शुरू की है जिसके तहत किसी को भेजे गए संदेश को हटाया भी जा सकेगा.




बीबीएम (फाइल)

इसके अलावा बीबीएम पर किसी के साथ कोई फोटो थोड़े समय के लिए भी शेयर की जा सकेगी.

बीबीएम के उपयोक्ता अब यह निर्धारित कर सकेंगे कि इस एप्प पर उनके मैसेज या फोटो कितनी देर तक रहने चाहिए. इसमें तय समयावधि समाप्त होने के बाद भेजा गया मैसेज सामने वाले उपयोक्ता को नहीं दिखेगा.

इसके अलावा अगर सामने वाला बीबीएम उपयोक्ता अगर फोटो या मैसेज का स्क्रीनशॉट लेता है तो उसकी जानकारी भी भेजने वाले को मिलेगी.

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उपयोक्ताओं की निजता और नियंत्रण संबंधी सुविधाओं के विस्तार के तहत यह कदम उठाया गया है. नयी सुविधा शुक्रवार से शुरू की गई. कंपनी फिलहाल अगले तीन महीने के लिए यह नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी.





Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment