चीन में रेलवे स्टेशन पर हमले को लेकर तीन उयगुर को मौत की सजा

Last Updated 31 Oct 2014 06:42:14 PM IST

चीन की एक अदालत ने कुनमिंग शहर में एक रेलवे स्टेशन पर चाकू से किए गए हमले में 31 यात्रियों के मारे जाने की घटना में संलिप्त तीन उयगुर लोगों की मौत की सजा बरकरार रखी.




मौत की सजा (फाइल)

यह घटना इस साल एक मार्च की है जब उयगुर लोगों के एक समूह ने दक्षिण पश्चिमी शहर में एक भीड़ भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर चाकूबाजी शुरू कर दी थी जिसमें 31 लोग मारे गए जबकि 140 अन्य घायल हो गए.
   
एक आतंकवादी संगठन का नेतृत्व करने और इरादतन हत्या करने को लेकर 12 सितंबर को इसकंदर एहेत, तुगरुन तोतुनयाज और हसयन मुहम्मद को मौत की सजा सुनाई थी.
   
जांचकर्ताओं ने पाया कि तीनों लोगों ने कुनमिंग रेलवे स्टेशन पर हमला सहित आतंकवादी गतिविधियों के लिए रंगरूटों को प्रशिक्षित किया था.
   
शिंजियांग प्रांत के मूलनिवासी उयगुर मुसलमान हान चीनियों की बस्तियां बढ़ने से पिछले कुछ साल से अशांत हैं.
   
चीन ने शिंजियांग और देश के अन्य हिस्सों में विभिन्न हमलों के लिए अलकायदा समर्थित संगठन ईस्ट टर्कीस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) को जिम्मेदार ठहराया है.
   
युन्नान हायर पीपुल्स कोर्ट ने निचली अदालत के तथ्यों और साक्ष्य की पुष्टि की तथा फैसले एवं सजा को बरकरार रखा.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment