ओबामा के विशेष दूत आईएसआईएल के खिलाफ मुहिम पर

Last Updated 21 Oct 2014 05:22:01 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के विशेष दूत जॉन एलेन आईएसआईएल के खिलाफ विशेष मुहिम पर निकले हैं.


बराक ओबामा के विशेष दूत जॉन एलेन (फाइल)

जॉन एलेन आतंकवादी संगठन आईएसआईएल को पराजित करने के वैश्विक प्रयास की प्रकिया तेज करने के लिए सात देशों की यात्रा पर रवाना हुए हैं.

उन्हें इस संगठन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
     
अगले दस दिनों में एलेन ब्रिटेन, फ्रांस, सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान की यात्रा करेंगे तथा विभिन्न सरकारी अधिकारियों, क्षेत्रीय साझेदारों और बहुराष्ट्रीय संस्थानों से मिलेंगे.
     
एलेन के साथ राष्ट्रपति के विशेष उपदूत ब्रेट मैकगर्क भी हैं. व्हाइट हाउस ने आईएसआईएल के खिलाफ कोबानी में लड़ाकों को हथियारों की आपूर्ति करने के अपने फैसले को सही ठहराया है.
     
आईएसआईएल ने सीरिया और इराक में विशाल भूक्षेत्र पर कब्जा जमा लिया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment