डेंगू से परेशान चीन में व्यापक अभियान

Last Updated 30 Sep 2014 09:12:49 PM IST

पिछले 20 साल में डेंगू बुखार फैलने के सबसे भीषण मामले का सामना कर रहे चीन ने मच्छर जनित इस बीमारी से निपटने के लिए व्यापक अभियान चलाया है.




चीन में डेंगू का कहर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग (एनएचएफपीसी) ने कहा कि दक्षिण चीन में गर्म और सूखे मौसम के कारण इस बार मच्छरों की संख्या सामान्य से पांच गुना ज्यादा है जिससे इस वर्ष डेंगू बुखार के 13 हजार 965 मामले सामने आए हैं.
     
आयोग ने मच्छरों की संख्या कम करने की अपील की जिसमें ठहरे हुए पानी, सामान्य तौर पर मच्छरों के पनपने वाले स्थान आदि की सफाई शामिल है.
     
इसने लोगों को पूरे बदन ढंकने वाले कपड़े पहनने की भी सलाह दी.
     
सरकारी शिन्हुआ संवाद समिति ने खबर दी है कि असामान्य मौसम के अलावा अधिकारियों का मानना है कि डेंगू फैलने का अन्य कारक है बाहर से आने वाले मामले.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment