अफगानिस्तान और अमेरिका ने सैन्य समझौता किया

Last Updated 30 Sep 2014 08:26:45 PM IST

अफगानिस्तान और अमेरिका ने एक करार पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत अगले साल कुछ अमेरिकी सैनिकों को देश में रहने की इजाजत होगी.


अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी (फाइल)

इस संधि से यह संकेत मिल रहा है कि नए अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी अमेरिका के साथ रिश्ते बेहतर बनाना चाहते हैं.
     
सोमवार को राष्ट्रपति पद से मुक्त हुए हामिद करजई ने इस समझौते पर दस्तखत करने से इनकार कर दिया था.
     
अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हनीफ अतमार और अमेरिकी राजदूत जेम्स कनिंघम ने काबुल में राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में समझौते पर दस्तखत किए. दस्तखत के वक्त गनी दोनों के पीछे खड़े थे.
     
गनी के वरिष्ठ सहयोगी दाऊद सुलतानजोय ने समारोह से पहले बताया कि दस्तखत यह पैगाम भेज रहा है कि राष्ट्रपति गनी अपने दायित्व निभा रहे हैं. उन्होंने वादा किया था कि शपथग्रहण के दूसरे दिन वह दस्तखत करेंगे.
     
सुलतानजोय ने कहा कि यह अफगान सुरक्षा बलों के प्रति राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता और अमेरिका के साथ हमारे भावी रिश्तों में विश्वास दिखाता है. हम अनिश्चितता को निश्चितता से बदल रहे हैं.
      
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि यह समझौता अफगानिस्तान अमेरिका और विश्व समुदाय को वह साझेदारी कायम रखने में सक्षम बनाएगा जो हमने यह सुनिश्चित करने के लिए स्थापित की थी कि अफगानिस्तान पिछले दशक की अपनी बढ़त बरकरार रखे और उसमें इजाफा करे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment