चीन के आतिशबाजी कारखाने में हुए विस्फोट में 12 मरे

Last Updated 23 Sep 2014 11:07:06 AM IST

चीन के हुनान प्रांत में आतिशबाजी के एक कारखाने में हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी और 33 अन्य घायल हो गये.




आतिशबाजी कारखाने में विस्फोट

बचाव मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि लिलिंग सिटी के बाओफेंग में नान्यांग एक्सपर्ट फायरवर्क्‍स फैक्टरी में सोमवार दोपहर तीन बजे (स्थानीय समय) उस समय विस्फोट हुआ जब 47 श्रमिक घटनास्थल पर काम कर रहे थे.
   
विस्फोट में 12 श्रमिकों की मौत हो गयी और 33 लोग घायल हो गये. घायलों में नजदीक से गुजर रहे तीन व्यक्ति भी शामिल हैं. विस्फोट के बाद से दो लोग अब भी लापता हैं.
   
सरकारी समाचार एजेन्सी शिन्हुआ ने खबर दी है कि विस्फोट में तीन श्रमिक बाल-बाल बच गये.
   
गंभीर रूप से घायल चार लोगों को झुझोउ सिटी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
   
26 घायल लोगों का लिलिंग के एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और मामूली रूप से घायल तीन लोगों को घर भेज दिया गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है.
   
कारखाने के आसपास के क्षेत्रों में मलबा बिखरा हुआ है और गांव के नजदीकी घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गये हैं.
   
शहर प्रशासन ने कहा है कि कारखाने के पास लाइसेंस था और विस्फोट के कारण का पता लगाया जा रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment